हमारा पार्टी एक परिवार है और परिवार का हर एक सदस्य एक दूसरे के सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा होता है |
भारतीय जन जागरूकता पार्टी एक राजनीतिक पार्टी है जो अपने सभी सदस्यों संबंधित परिवार एवं समस्त देशवासियों को एक कुटुम मानकर सबके कल्याणार्थ काम करती है तथा एक दूसरे के विपत्ति-खुशी, दुख-सुख में सदैव साथ खड़ी रहती है स्वयं को देश के विकास के साथ जोड़ें, पार्टी से जुड़कर अपना आत्मविश्वास बढ़ायें, अपने सपनों को नई ऊंचाई दें, पारिवारिक, सामाजिक, राजनैतिक स्थिति को सुदृढ़ बनाएं पार्टी की वेबसाइट का अवलोकन करें, निर्णय लें और भा. ज. जा. पा. से स्वयं को एक्टिव सदस्य के रूप में निबंधित करें और लाभ उठाएं |
एक्टिव सदस्यों के लिए आकस्मिक कोष भा. ज. जा. पा. का एक आपातकालीन कोष है जिसका उपयोग विशेष तौर पर आपातकालीन विपत्तिजनक, अति आवश्यक एवं तात्कालिक परिस्थितियों में जरूरतमंद एक्टिव सदस्यों के सहायतार्थ किया जा सकेगा | यह सहायता/अनुदान आवश्यकता, परिस्थिति एवं उपलब्धता के आधार पर पार्टी के द्वारा विचार प्रासंगिकता तथा निर्णय के अनुसार हीं आधिकारिक रूप में स्वीकृति एवं भुगतान किया जाएगा | यह सहायता राशि एक्टिव सदस्यों के परिवार के वैसे सदस्य को हीं दिया जाएगा जो सदस्य के रक्त संबंधी है तथा उन पर निर्भर हैं | साथ हीं वैसे लोग जो किसी अन्य बीमा का लाभ योजना से नहीं जुड़े हैं |
हम बोल कर नहीं कर के दिखाएंगे , हर घर में रोज़गार पहुंचाएंगे | भारतीय जन जागरूकता पार्टी द्वारा किये गए विभिन रोज़गार से सम्बंधित प्रोजेक्ट्स जैसे की बटन मशरूम , काजू खेती , बायो गैस , मधु मख्ही पालन , मछली पालन , मॉडर्न डेरी , मोती प्रोडक्शन , जैविक खेती और कोल्ड स्टोरेज जैसे प्रोजेक्ट्स सुचारु रूप से चल रहे है |